सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Young man jumped into river

अच्‍छी बारिश के लिए नदी में छलांग (वीडियो)

अच्‍छी बारिश के लिए नदी में छलांग (वीडियो) - Young man jumped into river
छतरपुर। जिले के नौगांव थाना इलाके के गररोली गांव के पास छतरपुर और टीकमगढ़ जिले की सीमा रेखा स्थित धसान नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी। होमगार्ड और पुलिस की रेस्क्यू टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला।


युवक का नाम भईयन बताया गया है। पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदी है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसने पुलिस को बताया कि स्वप्न के कारण नदी में कूद गया था। उसे स्वप्न आया था कि वह अगर नदी में कूद जाएगा तो इलाके में अच्छी वर्षा होगी।