• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh's weather
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जुलाई 2018 (11:45 IST)

समूचे मध्यप्रदेश में तीन दिन भारी बारिश की संभावना

समूचे मध्यप्रदेश में तीन दिन भारी बारिश की संभावना - Madhya Pradesh's weather
भोपाल। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत समूचे प्रदेश में आने वाले तीन दिन तेज़ बारिश की सम्भावना जताई है। विभाग ने इसका कारण दक्षिणी झारखंड और आसपास के क्षेत्र में दबाव का क्षेत्र बनना बताया है, जो आने वाले 12 घंटे तक रहेगा।


इसके बाद में यह पश्चिम-उत्तर दिशा में आगे बढ़कर कमजोर पड़कर कम दवाब के क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा। इसके प्रभाव से पूर्वी प्रदेश में अधिकतर हिस्सों में वर्षा के साथ कहीं-कहीं बहुत भारी और अनेक स्थान पर भारी वर्षा की संभावना है। आने वाले 24 घंटों के बाद पश्चिमी प्रदेश में वर्षा गतिविधियां बढ़ेंगी।

राजधानी भोपाल में भी सोमवार सुबह तेज़ बारिश का दौर शुरू हो गया। लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जाम और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बनी। इसके पहले ग्वालियर में कल चार घंटे में करीब तीन इंच बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। शहर में कल तेज़ बहाव में एक कार के बहने का वीडियो भी सामने आया। सड़कों पर भी तालाब जैसा पानी भर गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोदी ने तिलक, आजाद को दी श्रद्धांजलि, भारतीयों में जलाई देशभक्ति की चिंगारी