दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम उत्तरप्रदेश में सक्रिय, हो सकती है भारी बारिश
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम मानसून ओडिशा में प्रबल और झारखंड, पश्चिम उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ में सक्रिय है। रायलसीमा और तमिलनाडु में यह कमजोर रहा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई इलाकों में सोमवार को भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को रिमझिम बारिश का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. कहीं-कहीं जोरदार बौछारें भी पड़ीं। देश के कई अन्य इलाकों में भी मानसून की सक्रियता से बारिश है। भारतीय मौसम विज्ञान की ओर से रविवार की शाम जारी पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात के कुछ इलाके, तटीय कर्नाटक और केरल में जगह-जगह भारी बारिश होने की संभावना जताई है। देश में कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।