सोना लुढ़का, चांदी फिसली
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच खुदरा जेवराती मांग कमजोर पड़न से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 200 रुपए लुढ़ककर 31,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिकी ग्राहकी घटने से चांदी 925 रुपए का तेज गोता लगाती हुई 39,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 4.15 डॉलर फिसलकर 1,324.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.1 डॉलर की गिरावट में 1,327.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में 0.07 डॉलर की नरमी रही और यह 16.30 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजार में सोने के भाव अस्थिर हैं। अमेरिका और चीन के बीच तनातनी के बढ़ने की आशंका और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के टूटने से पीली धातु को बल मिला है लेकिन निवेशकों ने अभी सतर्क रुख अपनाया हुआ है। (वार्ता)