• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold silver Delhi bull market gold price
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (16:49 IST)

शादी की मांग से सोना नई ऊंचाई पर

शादी की मांग से सोना नई ऊंचाई पर - Gold silver Delhi bull market gold price
नई दिल्ली। विदेशों में कमजोरी का रुख होने के बावजूद यहां शादी-विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली में आई तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 225 रुपए चढ़कर 32,450 रुपए प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर जा पहुंची।

औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माता कंपनियों का उठाव बढ़ने के कारण चांदी भी 200 रुपए चढ़कर 40,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में तेजी आने का श्रेय चालू शादी-विवाह के मौसम की वजह से हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली में आई तेजी को दिया लेकिन विदेशों में कमजोरी के रुख ने लाभ को कुछ सीमित कर दिया।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपए का अवमूल्यन होने के कारण आयात महंगा हो गया। इसके कारण भी कारोबारी धारणा में तेजी दिख्री। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.38 प्रतिशत घटकर 1,324.70 डालर प्रति औंस और चांदी 0.42 प्रतिशत टूटकर 16.560 डॉलर प्रति औंस रह गया।

यहां डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा मांग प्रभावित हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 225-225 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32,450 तथा 32,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

गिन्नी का भाव 24,800 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर बनी रहा। चांदी तैयार का भाव भी 200 रुपए के सुधार के साथ 40,700 रुपए प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 100 रुपए सुधरकर 39,575 रुपए प्रति किलो हो गया, हालांकि चांदी सिक्कों का भाव लिवाली 75,000 रुपए तथा बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पीएफ से जुड़ी बड़ी खबर, अब मिलेगी यह सुविधा