• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver Jewelery
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 21 अप्रैल 2018 (16:24 IST)

आभूषण कारोबारियों की लिवाली से सोना चढ़ा, चांदी भी चमकी

आभूषण कारोबारियों की लिवाली से सोना चढ़ा, चांदी भी चमकी - Gold Silver Jewelery
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच घरेलू आभूषण कारोबारियों की छिटपुट लिवाली से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 60 रुपए बढ़कर 32,450 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के उठाव बढ़ाने से चांदी भी 200 रुपए उछलकर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि शादी-ब्याह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई लेकिन वैश्विक सुस्ती ने तेजी को सीमित करने का प्रयास किया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.75 प्रतिशत गिरकर 1,335.20 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.78 प्रतिशत फिसलकर 17.09 डॉलर प्रति औंस रही।
 
दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 60-60 रुपए बढ़कर 32,450 और 32,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। सोना शुक्रवार को 240 रुपए गिरा था,हालांकि 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,900 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही, वहीं चांदी हाजिर 200 रुपए बढ़कर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 160 रुपए चढ़कर 40,480 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल स्थिर रहकर क्रमश: 76,000 रुपए और 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चिदंबरम ने रेल परिचालन अनुपात पर खड़े किए सवाल