मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxers Gold Coast Commonwealth Games
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (23:33 IST)

मुक्केबाजों को ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजेगा महासंघ

मुक्केबाजों को ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजेगा महासंघ - Boxers Gold Coast Commonwealth Games
नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में नौ पदक हासिल करने वाली भारतीय मुक्केबाजी टीम के प्रदर्शन से अभिभूत भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजयसिंह ने कहा है कि पूरी मुक्केबाजी टीम उच्चस्तरीय ट्रेनिंग के लिए इस महीने के अंत में अमेरिका जाएगी।

भारतीय दल ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण सहित कुल नौ पदक हासिल किए और सफलता के नए रिकॉर्ड कायम किए। भारत के मुक्केबाजों ने विदेशी धरती पर हुए किसी आयोजन में इससे पहले इतने पदक नहीं जीते थे।

भारत के आठ पुरुष मुक्केबाजों ने पदक तालिका में अपना नाम दर्ज कराया। इस शानदार सफलता को देखते हुए मुक्केबाजी महासंघ और मुक्केबाज आगे की तैयारी में जुट गए हैं। उनके आगे एशियाई खेलों की चुनौती है, जिसका आयोजन इसी साल अगस्त में जकार्ता में होना है।

बीएफआई के प्रमुख प्रमुख अजयसिंह ने कहा कि मुक्केबाजों को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग दिलाने और उन्हें एशियाई खेलों के लिए पूरी तरह तैयार करने के उद्देश्य से महासंघ ने उन्हें अमेरिका स्थित माइकल जॉनसन अकादमी भेजने का फैसला किया है जो विश्व स्तरीय एथलेटिक विकास अकादमी है।

अजय सिंह ने कहा कि हमें अपने मुक्केबाजों की सफलता पर गर्व और खुशी है लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह हमारे प्रयासों का अंत नहीं बल्कि एक शुरुआत है। हमारे मुक्केबाज इस महीने के अंत में अमेरिका जाएंगे, जहां वे 15 दिनों तक माइकल जानसन अकादमी में ट्रेनिंग लेंगे।

इसे विश्व की सबसे उन्नत एथलेटिक विकास अकादमी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे मुक्केबाज शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत हों और खुद को समय पर एशियाई खेलों के लिए तैयार रखें क्योंकि एशियाई खेलों में उन्हें इससे भी अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना है।

राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला पदक (स्वर्ण) जीतने वाली महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने भी कहा कि हमें अगली चुनौती के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। मैं अजय सिंह और बीएफआई को अमेरिका में अभ्यास और ट्रेनिंग की सुविधा के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी।

मुझे उम्मीद है कि अमेरिका दौरा हमें आगे की चुनौती के लिए और अधिक तैयार करेगा और हम एशियाई खेलों की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। गोल्ड कोस्ट में 75 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीतने वाले अनुभवी मुक्केबाजी विकास कृष्णन ने तमाम सहयोग और समर्थन के लिए बीएफआई का धन्यवाद किया और कहा कि वे आने वाले आयोजनों में भी अपना स्तरीय प्रदर्शन जारी रखेंगे।

विकास ने कहा कि हमें तैयार करने के लिए हमारे कोचों ने काफी मेहनत की थी। मैं यहां महासंघ के प्रयासों की सराहना करना चाहूंगा। हमें जिस तरह की सुविधा मिली थी और हमने जिस स्तर की तैयारी की थी, उससे मैं अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त था। मैं बहुत खुश हूं कि हमारी टीम 9 पदक लेकर लौटी है। भारत ने गोल्ड कोस्ट में मुक्केबाजी में कुल नौ पदक जीते, इसमें तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रॉयल्स के गढ़ में केकेआर ने लहराया परचम