गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold silver Delhi bull market
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (09:59 IST)

अक्षय तृतीया पर चमका सोना

अक्षय तृतीया पर चमका सोना - Gold silver Delhi bull market
नई दिल्ली। ‘अक्षय तृतीय’ पर सोने की खरीद को शुभ माने जाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को रौनक रही। त्योहारी खरीद के चलते सोने का भाव 30 रुपए बढ़कर 32,380 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।  लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरम रुख के चलते यह बढ़त थम गई। चांदी भी आज 150 रुपए की मजबूती के साथ 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
 
सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार ‘अक्षय तृतीय’ ग्राहकों की ओर से त्यौहारी सांकेतिक खरीद और डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरने से भी सोने को समर्थन मिला है।  वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 0.18 प्रतिशत घटकर 1,344.80 डॉलर प्रति औंस रहे हैं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष सुरिंदर कुमार जैन ने कहा कि अक्षय तृतीय पर आभूषण और सोने के अन्य सामानों की बिक्री में करीब 15% उछाल देखा गया है।

इसके दिन के अंत तक और बढ़ने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछली अक्षय तृतीय से अब तक सोने के दाम में नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9% और 99.5% सोने के दाम क्रमश : 30-30 रुपए बढ़कर 32,380 और 32,230 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। कल सोने के भाव में 350 रुपए की बढ़त दर्ज की गई थी।

इसी प्रकार सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी की कीमत 24,900 रुपए प्रति इकाई रही।  बाजार में चांदी में चमक दिखाई दी। चांदी तैयार 150 रुपए चढ़कर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी 250 रुपए की बढ़त के साथ 39,490 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी सिक्कों की कीमत स्थिर रही। इसका प्रति सैकड़ा लिवाली दाम 75,000 रुपए और बिकवाली दाम 76,000 रुपए रहा।