सोने में तेजी, चांदी में गिरावट
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख और आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोना 150 रुपए बढ़कर 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव कमजोर पड़ने से चांदी 290 रुपए गिरकर 42,100 रुपए किलो हो गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि ब्रिटेन के जनमत संग्रह में परिणाम यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में आने के बाद वित्तीय बाजारों को झटका लगा है और सुरक्षित वैकल्पिक निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ने से इसमें तेजी का रुख बना है।
यूरोपीय संघ 28 राष्ट्रों का एक समूह है और शुक्रवार को ब्रिटेन में लोगों ने यूरोपीय संघ को छोड़ने के पक्ष में फैसला सुनाया जिसके कारण प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को इस्तीफे की पेशकश करनी पड़ी। जनमत संग्रह के परिणाम से वैश्विक बाजारों में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 1.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,335.55 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और लुढ़कते शेयर बाजार से धन का प्रवाह सर्राफा बाजार की ओर मुड़ने से तेजी को समर्थन मिला।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 150. 150 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,550 रुपए और 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। शनिवार को इसमें 485 रुपए की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी के साथ 23,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई।
दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 290 रुपए घटकर 42,100 रुपए प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 240 रुपएघटकर 42,390 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुआ। (भाषा)