सूरत के कपड़ा बाजार में 24 घंटे से भी कम समय में दुबारा लगी आग, कोई हताहत नहीं
इमारत में 800 से अधिक दुकानें हैं और आग से इनमें से कई को नुकसान पहुंचा है, लेकिन घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
Fire in Surat's cloth market : गुजरात के सूरत (Surat) शहर में 4 मंजिला एक कपड़ा बाजार (cloth market) में बुधवार सुबह 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार भीषण आग (massive fire) लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि उक्त इमारत में 800 से अधिक दुकानें हैं और आग से इनमें से कई को नुकसान पहुंचा है, लेकिन घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
ALSO READ: महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, 1 माह में 5वीं घटना, 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
एक श्रमिक की दम घुटने से मौत : अधिकारी के मुताबिक, इससे पहले मंगलवार को इमारत के बेसमेंट में आग लगने से वहां मौजूद एक श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इमारत के बेसमेंट में कपड़े रखे हुए थे और आग पर कुछ घंटों में काबू पा लिया गया। अधिकारी के अनुसार, बुधवार को चार मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 30 गाड़ियों और कई कर्मियों को तैनात किया गया है।
आग की स्थिति गंभीर : 'फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन' (एफओएसटीटीए) के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और एफओएसटीटीए की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन लपटें लगातार भड़क रही हैं। स्थिति गंभीर है। पूरे शहर से अग्निशमनकर्मी यहां पहुंच गए हैं और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि स्थिति जल्द से जल्द नियंत्रण में आ जाए।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta