शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. Ahmed Patel's son Faisal Patel left Congress
Last Modified: अहमदाबाद , शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (18:59 IST)

अहमद पटेल के बेटे फैजल ने छोड़ी कांग्रेस, बोले- मुझे हर कदम पर रोका गया

अहमद पटेल के बेटे फैजल ने छोड़ी कांग्रेस, बोले- मुझे हर कदम पर रोका गया - Ahmed Patel's son Faisal Patel left Congress
Faisal Patel News : कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने कांग्रेस के लिए काम करना बंद करने की घोषणा की है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने की कोशिश की, लेकिन हर कदम पर उन्हें ऐसा करने से रोका गया। फैजल पिछले साल लोकसभा चुनाव में गुजरात की भरूच सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया। उन्होंने कहा, यह कई सालों तक एक कठिन यात्रा रही है। मेरे दिवंगत पिता ने अपना पूरा जीवन देश, पार्टी और गांधी परिवार के लिए काम करते हुए लगा दिया।
 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव, राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके अहमद पटेल का नवंबर 2020 में निधन हो गया। फैजल पिछले साल लोकसभा चुनाव में गुजरात की भरूच सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया।
फैजल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर घोषणा की, बहुत दुख और पीड़ा के साथ मैंने कांग्रेस के लिए काम करना बंद करने का फैसला किया है। यह कई सालों तक एक कठिन यात्रा रही है। मेरे दिवंगत पिता ने अपना पूरा जीवन देश, पार्टी और गांधी परिवार के लिए काम करते हुए लगा दिया।
 
उन्होंने कहा, मैंने उनके पदचिन्हों पर चलने की कोशिश की, लेकिन हर कदम पर मुझे रोका गया। मैं मानवता के लिए हर संभव तरीके से काम करना जारी रखूंगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा की तरह मेरा परिवार रहेगी। मैं कांग्रेस के सभी नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया।
अहमद पटेल आदर्श संगठनात्मक व्यक्ति थे और उन्हें एक प्रभावी संकटमोचक माना जाता था। फैजल के मुताबिक, 2020 में अहमद पटेल के निधन के बाद उन्होंने भरूच में अपने पिता की विरासत पर दावा करने की काफी कोशिश की लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं होने दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour