• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. Fire at Sabarmati bullet train station
Last Updated : शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (12:47 IST)

गुजरात में निर्माणाधीन Sabarmati Bullet Train स्टेशन पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

अस्थायी 'शटरिंग' कार्य के दौरान वेल्डिंग के समय निकली चिंगारी को प्रथम दृष्ट्या आग का संभावित कारण माना जा रहा है।

गुजरात में निर्माणाधीन Sabarmati Bullet Train स्टेशन पर लगी आग, कोई हताहत नहीं - Fire at Sabarmati bullet train station
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन (Sabarmati bullet train) पर आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब 6.30 बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि दमकल की 13 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया।
 
NHSRCL ने बयान जारी किया : परियोजना के लिए जिम्मेदार एजेंसी नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत की शटरिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। बयान में कहा गया है कि अस्थायी 'शटरिंग' कार्य के दौरान वेल्डिंग के समय निकली चिंगारी को प्रथम दृष्ट्या आग का संभावित कारण माना जा रहा है।ALSO READ: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, हमलावरों ने मुजीबुर्रहमान के घर को आग के हवाले किया
 
बयान में कहा गया है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि अस्थायी शटरिंग कार्य के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी होगी। एनएचएसआरसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। यह स्टेशन 508 ​​किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है।ALSO READ: Maha Kumbha:: मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में 2 कारों में लगी आग, कोई जनहानि नहीं
 
इस परियोजना का 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात जबकि 156 किलोमीटर भाग महाराष्ट्र में पड़ता है। परियोजना के तहत मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, दलीय स्थिति