• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. 2 cars caught fire in Sector 2 of Maha Kumbh Mela
Last Updated : शनिवार, 25 जनवरी 2025 (14:35 IST)

Maha Kumbha:: मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में 2 कारों में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

Maha Kumbha:: मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में 2 कारों में लगी आग, कोई जनहानि नहीं - 2 cars caught fire in Sector 2 of Maha Kumbh Mela
महाकुम्भ नगर। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुम्भ मेले के सेक्टर-2 में मीडिया सेंटर के पीछे शनिवार सुबह 2 कार में आग लग गई जिस पर दमकलकर्मियों ने समय रहते काबू पा लिया। घटना में जनहानि की सूचना नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।ALSO READ: पुणे : बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
 
मेला क्षेत्र में प्रवेश के दौरान कार में आग लगी : मुख्य अग्निशमन अधिकारी (महाकुम्भ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आज सुबह वाराणसी से आई एक कार जब मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रही थी तभी उसमें आग लग गई और साथ में चल रही एक अन्य कार भी आग की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और किसी को आग से चोट नहीं आई। शर्मा ने बताया कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।ALSO READ: इंदौर में केमिकल टैंकर में लगी आग, 25-30 फुट ऊंची उठीं लपटें, मची अफरातफरी
 
पहले गीता प्रेस और अखिल भारतीय धर्म संघ के शिविरों में आग लगी थी : इससे पहले 19 जनवरी को सेक्टर-19 में एक शिविर में पुआल में आग लगने के बाद 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे। हालांक दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई। गीता प्रेस और अखिल भारतीय धर्म संघ द्वारा कल्पवासियों के लिए लगाए गए इन शिविरों में लगी आग को बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta