• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. fuel rates diesel price fall for fifth consecutive day petrol unchanged
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (12:46 IST)

डीजल के दाम और घटे, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं

डीजल के दाम और घटे, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं - fuel rates diesel price fall for fifth consecutive day petrol unchanged
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन सोमवार को डीजल के दाम देश के चार बड़े महानगरों में 14-15 पैसे प्रति लीटर तक और घटाए जबकि पेट्रोल की कीमत इस दौरान स्थिर रही।
 
इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को दोनों ईंधन के दाम कम हुए थे। शनिवार को भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। रविवार को डीजल 23-25 पैसे सस्ता हुआ था।
 
कोरोना संक्रमण की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग प्रभावित हुई है, जिससे दाम पर असर पड़ा है। सितंबर माह में कच्चे तेल की मांग पिछले 4 महीने में सबसे कम है। घरेलू बाजार में तीन सितंबर से डीजल कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है और अब तक 2.13 रुपए प्रति लीटर तक की कमी दर्ज की गई है।
 
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.14 पर स्थिर रहा जबकि डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 71.43 रुपए प्रति लीटर रह गया।
 
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.82 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा और डीजल 15 पैसे कम होकर 77.87 रुपए प्रति लीटर रह गया।
 
कोलकाता में पेट्रोल 82.67 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल के दाम 15 पैसे घटकर 74.94 रहे। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.21 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही, जबकि डीजल 14 पैसे घटकर 76.84 रुपए प्रति लीटर रह गया।
 
शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 23 पैसे से 26 पैसे तक और डीजल के भाव 35 पैसे से 37 पैसे प्रति लीटर तक कम किए गए थे। गुरुवार को पेट्रोल 14-16 पैसे तक और डीजल 19-20 पैसे सस्ता हुआ था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मराठवाड़ा में कोरोनावायरस से 1 दिन में 49 मौतें, 1348 नए मामले