मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Ease of Doing Business in Andhra and Gujarat
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जून 2022 (14:49 IST)

कारोबार सुगमता रैंकिंग में गुजरात समेत 7 राज्य सबसे सफल प्रदेशों की सूची में

कारोबार सुगमता रैंकिंग में गुजरात समेत 7 राज्य सबसे सफल प्रदेशों की सूची में - Ease of Doing Business in Andhra and Gujarat
नई दिल्ली। व्यापार सुधार कार्ययोजना 2020 को लागू करने के मामले में राज्यों और केंद्र शासमित प्रदेशों की रैंकिंग में आंध्रप्रदेश, गुजरात और तेलंगाना सबसे सफल प्रदेशों की श्रेणी के अंतर्गत शीर्ष 7 में शामिल हैं।
 
वित्तमंत्री निर्मला सीतामरण ने गुरुवार को इस बारे में रिपोर्ट जारी की। हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, ओडिशा और मध्यप्रदेश अन्य राज्य हैं जिन्हें रैंकिंग में लक्ष्य हासिल करने को लेकर सफल राज्यों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
 
आकांक्षी (एस्पायर) श्रेणी में असम, केरल और गोवा सहित 7 राज्य शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार उभरते कारोबारी परिवेश की श्रेणी में दिल्ली, पुडुचेरी और त्रिपुरा सहित 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को रखा गया है।
ये भी पढ़ें
ऑटो पर गिरा ‘हाईटेंशन’ तार, 5 महिलाओं की मौत