मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. man arrested for threating PM Modi on social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जून 2022 (13:10 IST)

सोशल मीडिया पर दी थी पीएम मोदी का सिर कलम करने की धमकी, गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर दी थी पीएम मोदी का सिर कलम करने की धमकी, गिरफ्तार - man arrested for threating PM Modi on social media
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने की धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को यहां गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने पोस्ट में कहा था कि आरएसएस और भाजपा के नेताओं को पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए, वरना उनका सिर कलम कर दिया जाएगा।
 
पुलिस ने बताया कि मुगलपुरा पुलिस ने उकसावे वाला पोस्ट करने के लिए व्यक्ति के खिलाफ खुद मामला दर्ज किया था और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे यहां की एक अदालत में पेश किया गया और अदालत ने पुलिस को उसे दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41ए के तहत एक नोटिस देने का निर्देश दिया।
 
सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत प्रावधान है कि ऐसे मामलों में जहां किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी की तत्काल आवश्यकता नहीं है, उसमें पुलिस व्यक्ति को किसी पुलिस अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश देते हुए एक नोटिस जारी करेगी। पुलिस ने व्यक्ति को नोटिस जारी किया। इस व्यक्ति को बाद में छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनेंगे एकनाथ शिंदे, BJP कोटे से बनेंगे 25 मंत्री (Live Updates)