गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. hyderabad brother presents father wax statue on sister wedding
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जून 2022 (17:05 IST)

पिता के मोम के पुतले के सामने हुई बेटी की शादी, भाई के गिफ्ट ने कर दिया भावुक

पिता के मोम के पुतले के सामने हुई बेटी की शादी, भाई के गिफ्ट ने कर दिया भावुक - hyderabad brother presents father wax statue on sister wedding
हर बेटी की यह ख्वाहिश होती है कि पिता के हाथों उसकी शादी में विदाई हो, लेकिन हैदराबाद की साई वैष्णवी की किस्मत में शायद ऐसा नहीं था। साई वैष्णवी की यह इच्छा उसके भाइयों ने पूरी की। उन्होंने अपने पिता की वैक्स की स्टेच्यू बनवाई और शादी समारोह में रखी।
 
इस उपहार को देखकर बेटी अपनी भावनाओं को रोक नहीं सकी खुशी के साथ उसकी आंखों में आंसू थे। बेटी के आंसू देखकर मां की आंखें भी नम हो गई। 
 
साई वैष्णवी के पिता की कोरोना से एक साल पहले मृत्यु हो गई थी। शादी के माहौल में सब थे, लेकिन पिता की कमी खल रही थी तभी पिता जैसी हूबहू दिखने वाली मोम की प्रतिमा आई, जिसे देखकर सब हैरान हो गए। फणी कुमार ने अपने पिता का मोम का आदमकद पुतला बनवाया और शादी में सबके सामने पेश किया।  
 
ये भी पढ़ें
Maharashtra Political Crisis : उद्धव के वकील सिंघवी की SC में दलील- 2 विधायक कोरोना की चपेट में, टले फ्लोर टेस्ट (Live Updates)