गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dosa made on scooter seat
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जून 2022 (11:37 IST)

हैदराबाद में झुलसाती गर्मी, स्कूटर की सीट पर बनाया डोसा

scooter
हैदराबाद। हैदराबाद में गर्मी का आलम यह है कि स्कूटर की तपती सीट पर एक युवक ने डोसा सेंक दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक डोसा बनाने के लिए वेस्पा स्कूटर की सीट को गर्म तवे की तरह इस्तेमाल कर रहा है। शख्स ने स्कूटर की तपती सीट पर डोसे का घोल डालकर डोसा बनाकर दिखाया।
 
वीडियो में लिखा है कि '40 डिग्री की गर्मी में वेस्पा डोसा बनाते प्रोफेशनल्स।' वेस्पा स्कूटर की सीट पर बने इस डोसे का नाम 'वेस्पा डोसा' रखा गया है। ये वीडियो स्ट्रीट फूड ऑफ भाग्यनगर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया, वहीं इस वीडियो को अब तक 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 17 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
 
ललित नाम के यूजर ने वीडियो पर मजाकिया अंदाज में कमेंट कर लिखा- 'मां कहती हैं, मेरा बेटा इंजीनियर बनेगा। पिता कहते हैं, मेरा बेटा डॉक्टर बनेगा और बेटा बाहर स्कूटर की गर्म सीट पर डोसा बना रहा है।'(प्रतीकात्मक चित्र)
ये भी पढ़ें
Kanpur Violence: हिंसा के खिलाफ योगी हुए सख्‍त, दंगाइयों के खिलाफ चला 'बाबा' का बुल्डोजर