गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (16:53 IST)

जेवराती मांग से सोना हुआ महंगा, सुस्‍त ग्राहकी से चांदी लुढ़की

जेवराती मांग से सोना हुआ महंगा, सुस्‍त ग्राहकी से चांदी लुढ़की - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्‍ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेज गिरावट के बीच वैवाहिक जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 40 रुपए महंगा होकर 32690 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी सुस्त पड़ने से चांदी भी 210 रुपए की गिरावट में 39800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।


विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 6.32 डॉलर की गिरावट के साथ 1282.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिका का मार्च सोना वायदा भी 6.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1283.0 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस बीच चांदी हाजिर भी 0.10 डॉलर फिसलकर 15.53 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनियाभर की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक बातचीत होने के संकेत से भी निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में कम रहा।
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी को बर्बाद कर देगा राफेल का सच, राहुल गांधी ने कहा