नोटबंदी से विदेशी निवेशक चिंतित, बाजार से निकाले 400 अरब
नई दिल्ली। बढ़ती वैश्विक चिंताओं और नोटबंदी के प्रभाव से नवंबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने पूंजी बाजार से छह अरब डॉलर (लगभग 400 अरब रुपए) की निकासी की है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने एक से 25 तारीख के बीच एफपीआई ने शेयरों से कुल 18,244 करोड़ रुपए और जबकि ऋण बाजार से 21,152 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की है। इस प्रकार आलोच्य अवधि में उनके द्वारा कुल 39,396 करोड़ रुपए यानी 5.78 अरब डॉलर की निकासी की गई है।
इस साल अभी तक शेयर बाजार में एफपीआई ने 28,742 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया है जबकि ऋण बाजार से 24,710 करोड़ रुपए की निकासी की है। इस प्रकार पूंजी बाजार में 4,032 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश आया है। (भाषा)