• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. country's exports fell by 1.2 percent to $ 33.98 billion
Last Updated : बुधवार, 14 अगस्त 2024 (15:52 IST)

जुलाई में सालाना आधार पर देश का निर्यात 1.2 प्रतिशत घटकर रहा 33.98 अरब डॉलर पर

जुलाई में सालाना आधार पर देश का निर्यात 1.2 प्रतिशत घटकर रहा 33.98 अरब डॉलर पर - country's exports fell by 1.2 percent to $ 33.98 billion
नई दिल्ली। भारत का वस्तुओं का निर्यात जुलाई में सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत घटकर 33.98 अरब डॉलर रहा है। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 34.39 अरब डॉलर था। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। देश का आयात जुलाई में लगभग 7.45 प्रतिशत बढ़कर 57.48 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 53.49 अरब डॉलर था।

 
आंकड़ों के अनुसार व्यापार घाटा जुलाई में 23.5 अरब डॉलर रहा है। आयात और निर्यात के अंतर को व्यापार घाटा कहते हैं। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने आंकड़े जारी करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मौजूदा रुझानों को देखने से पता चलता है कि देश का कुल माल एवं सेवा निर्यात पिछले साल के आंकड़े को पार कर जाएगा।
 
देश का वस्तु निर्यात जून में 2.56 प्रतिशत बढ़कर 35.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। हालांकि इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 20.98 अरब डॉलर हो गया था। चालू वित्त वर्ष (2024-25) के पहले 4 माह (अप्रैल-जुलाई) में निर्यात 4.15 प्रतिशत बढ़कर 144.12 अरब डॉलर पर पहुंच गया है जबकि आयात 7.57 प्रतिशत बढ़कर 229.7 अरब डॉलर रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Independence Day 2024 : भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस, पढ़ें विशेष सामग्री