गुरुवार, 23 मार्च 2023
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. CIL employee, Diwali gift, Piyush Goyal
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (22:27 IST)

सीआईएल कर्मचारियों को 51 हजार का दिवाली तोहफा

नई दिल्ली। केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कोयला इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और इसकी सहयोगी कंपनियों के कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का एकमुश्त अग्रिम भुगतान की राशि 40000 रुपए से बढ़ाकर 51000 रुपए करने की शुक्रवार को घोषणा की और इसका भुगतान 17 अक्टूबर यानी धनतेरस तक हो जाएगा। 
        
सीआईएल ने 10 अक्टूबर को कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत वृद्धि तथा एकमुश्त अग्रिम भुगतान 40000 रुपए करने की घोषणा की थी।
        
गोयल ने कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनसे कोयले के उत्पादन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा। उन्होंने कोयले के उत्पादन में सितंबर में 10.1 प्रतिशत और अक्टूबर में अब तक 13 प्रतिशत वृद्धि के लिए कर्मचारियों को बधाई दी। वार्ता) 
ये भी पढ़ें
विमान यात्रियों के लिए खुशखबर, टर्मिनल-2 से शुरू होंगी उड़ानें