• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Christmas sale : Journey in Plane in only 899 RS
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (13:02 IST)

Christmas sale : मात्र 899 रुपए में कीजिए हवाई सफर

Christmas sale : मात्र 899 रुपए में कीजिए हवाई सफर - Christmas sale : Journey in Plane in only 899 RS
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने सोमवार से चार दिन की क्रिसमस सेल की घोषणा की है, जिसमें किराया 899 रुपए से शुरू है। 
 
एयरलाइन ने सोमवार को बताया कि सेल 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगी। घरेलू मार्गों पर किराया 899 रुपए से और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 2,999 रुपए से शुरू होगा। इसके तहत 15 जनवरी 2020 से 15 अप्रैल 2020 की अवधि में यात्रा के लिए टिकट बुक कराए जा सकेंगे। 
 
यह सेल एयरलाइन के नेटवर्क में शामिल सभी घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए है। हालांकि हर मार्ग के लिए किराया अलग-अलग होगा। 
ये भी पढ़ें
हेमंत सोरेन : प्रोफाइल