• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sadhvi pragya singh thakur sadhvi pragya sat on a dharna in the plane after not getting a seat of choice
Written By
Last Modified: रविवार, 22 दिसंबर 2019 (08:59 IST)

नहीं मिली पसंद की सीट तो विमान के अंदर ही धरने पर बैठ गईं BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर

नहीं मिली पसंद की सीट तो विमान के अंदर ही धरने पर बैठ गईं BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर - sadhvi pragya singh thakur sadhvi pragya sat on a dharna in the plane after not getting a seat of choice
भोपाल। शनिवार को स्पाइस जेट की दिल्ली से भोपाल आते समय भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर को पंसद की सीट नहीं मिली तो वे विमान के अंदर ही धरने पर बैठ गईं। हालांकि पत्रकारों के सामने साध्वी प्रज्ञा ने धरने पर बैठने की बात से इंकार किया।
 
प्रज्ञा ठाकुर ने दिल्ली से भोपाल आने के दौरान एक निजी विमान सेवा की सेवाओं में कमी और कर्मचारियों के खराब व्यवहार की शिकायत यहां विमानतल पर दर्ज करवाई है। प्रज्ञा ने स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली से भोपाल आने के बाद शनिवार शाम को विमानतल निदेशक को अपनी शिकायत दी।
 
भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के निदेशक अनिल विक्रम ने बताया कि मुझे सीट आवंटन को लेकर शिकायत मिली है। हम सोमवार को इस मामले को देखेंगे। सूत्रों ने बताया कि अपनी सीट के आवंटन से नाराज प्रज्ञा भोपाल हवाई अड्डा पहुंचने के बाद भी कुछ समय तक विमान में बैठी रहीं। उन्होंने कहा कि हमारे अनुरोध के बाद आखिरकार वे नीचे उतरीं और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।
 
बाद में प्रज्ञा ने कहा कि मैंने विमान में धरना नहीं दिया। मैंने अधिकारियों को बताया कि वास्तव में स्पाइस जेट विमान सेवा का स्टाफ यात्रियों के साथ सही व्यवहार नहीं करता है। उन्होंने मेरे साथ पहले भी ठीक से बर्ताव नहीं किया था और आज भी उनका व्यवहार अच्छा नहीं था।
 
प्रज्ञा ने कहा कि उन्होंने मुझे बुक की गई सीट नहीं दी। मैंने उनसे नियम दिखाने के लिए कहा और नहीं दिखाने पर अंत में मैंने निदेशक को बुलाया और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें
CAA प्रदर्शन : UP में 18 लोगों की मौत, 263 पुलिसकर्मी घायल, उपद्रवियों से शुरू हुई सरकारी संपत्ति के नुकसान की वसूली