सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. CCI notice on India Cement's acquisition of UltraTech
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (16:03 IST)

UltraTech को इंडिया सीमेंट के अधिग्रहण पर सीसीआई का मिला नोटिस, जानें क्यों

CCI notice on India Cement's acquisition of UltraTech
UltraTech Cement News: सीमेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) को इंडिया सीमेंट लिमिटेड के प्रस्तावित अधिग्रहण पर निष्पक्ष व्यापार नियामक सीसीआई से नोटिस मिला है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने शेयर बाजार को बताया कि उसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से नोटिस मिला है।ALSO READ: एमपी बिरला समूह उज्जैन के बड़नगर में 3500 करोड़ रूपए की लागत से स्थापित करेगा सीमेंट इकाई
 
कंपनी इसका जवाब देगी :  आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने कहा कि कंपनी को इंडिया सीमेंट लिमिटेड के प्रस्तावित अधिग्रहण के संबंध में प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 29 (1) के तहत भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से एक नोटिस मिला है। कंपनी इसका जवाब देगी। कंपनी ने कहा कि हमें अपने सही होने का पूरा भरोसा है।
 
निष्पक्ष व्यापार नियामक को अगर लगता है कि किसी विलय या अधिग्रहण से भारत में बाजार प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है तो वह सीसीआई अधिनियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी करता है और उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा जाता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta