• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and silver prices increased
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (19:24 IST)

सोना फिर उछला, चांदी भी चमकी, जानिए क्‍या रहे भाव...

सोना फिर उछला, चांदी भी चमकी, जानिए क्‍या रहे भाव... - Gold and silver prices increased
Gold and Silver Price : आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत फिर से 79000 रुपए के स्तर पर पहुंच गई। बुधवार को यह 78850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही थी। चांदी लगातार तीसरे दिन भी चमक में रही और बृहस्पतिवार को 1,300 रुपए बढ़कर 93800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार को यह 92500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोने में स्थिरता से लेकर सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार हुआ। एमसीएक्स में सोने के 76,700-77,400 रुपए के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। 
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह कहा। तीन दिन की गिरावट के बाद 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 300 रुपए बढ़कर 79,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को यह 78,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही थी। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की ताजा मांग के कारण सोने में तेजी आई।
चांदी लगातार तीसरे दिन भी चमक में रही और बृहस्पतिवार को 1,300 रुपए बढ़कर 93,800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार को यह 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 300 रुपए बढ़कर 78,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 78,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) विभाग के उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी ने कहा, सोने में स्थिरता से लेकर सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार हुआ। एमसीएक्स में सोने के 76,700-77,400 रुपए के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स (जिंस बाजार) सोना वायदा 7.20 डॉलर यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 2,669 डॉलर प्रति औंस रहा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, लगातार वैश्विक जोखिम, साथ ही फ्रांस और दक्षिण कोरिया में राजनीतिक अनिश्चितता, सुरक्षित-निवेश के विकल्प के रूप में बहुमूल्य धातु की कीमत को बढ़ाने में योगदान दे रही है। उन्होंने कहा, व्यापारी बृहस्पतिवार को अमेरिका में जारी होने वाले नए बेरोजगारी दावों और व्यापार संतुलन सहित अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों का इंतजार करेंगे।
 
जिंस बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, बुधवार को फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है तथा सितंबर में नीतिगत दरों में कटौती, श्रम बाजार को समर्थन देने का संदेश था। इसके कारण सर्राफा में थोड़ी नरमी रही।
पॉवेल ने कहा कि इन सबके बावजूद मुद्रास्फीति नियंत्रण में आने की घोषणा करना जल्दबाजी होगी और अमेरिकी केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति निर्धारित करने में सतर्क हो सकता है। एशियाई बाजार में चांदी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.83 डॉलर प्रति औंस पर रही। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
भर्ती रैली के लिए युवाओं को कचरा गाड़ी में भरकर ले गए, कांग्रेस ने लगाए सरकार पर बदइंतजामी के आरोप