बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Raigarh Agniveer Recruitment Controversy
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (19:26 IST)

भर्ती रैली के लिए युवाओं को कचरा गाड़ी में भरकर ले गए, कांग्रेस ने लगाए सरकार पर बदइंतजामी के आरोप

भर्ती रैली के लिए युवाओं को कचरा गाड़ी में भरकर ले गए, कांग्रेस ने लगाए सरकार पर बदइंतजामी के आरोप - Raigarh Agniveer Recruitment Controversy
Agniveer Recruitment Controversy: अग्‍निवीरों को लेकर एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) में अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) में शामिल होने वाले युवाओं को कचरा गाड़ी में लाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस घटना ने प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि उम्मीदवारों को रेलवे स्टेशन से स्टेडियम तक कचरा उठाने वाले ट्रक में भरकर पहुंचाया जा रहा है।

दावे निकले खोखले : बता दें कि 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के पुरुष अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए सभी श्रेणियों की भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पहले दावा किया था कि उम्मीदवारों के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से स्टेडियम तक फ्री बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन युवाओं को निजी साधनों का सहारा लेना पड़ा और कुछ को कचरा गाड़ियों में जाना पड़ा।

कांग्रेस ने उठाए सवाल : पहले केंद्र सरकार ने सेना के जवानों को अग्नि वीर बना दिया। अब अग्नि वीर की भर्ती के लिए जमा हुए युवाओं को कचरे वाली गाड़ी में ले जाया गया। यह भाजपा के बदनीयती को दर्शाता है। यह बेहद आपत्तिजनक है। रायगढ़ में कचरा गाड़ी में अग्नि वीर बनने वाले छात्रों को ले जाना से समझ में आता है कि 'विष्णु देवता सरकार' और भाजपा का अग्नि वीरों के लिए इस तरीके का सम्मान है।

क्‍या कहा बीजेपी ने : इस घटना पर भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा है कि अग्निवीर भर्ती के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से निशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई थी। यह घटना स्वीकार्य नहीं है। इसकी जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रैली में शामिल होने आए युवाओं ने बताया कि वे यहां बेहतर भविष्य की उम्मीद में आए थे, लेकिन प्रशासन की लापरवाही ने उन्हें निराश किया। कुछ उम्मीदवारों को रातभर खुले आसमान के नीचे ठहरने के लिए मजबूर होना पड़ा।

प्रशासन की साख पर सवाल : प्रशासन ने रैली से पहले सुविधाओं का वादा किया था, लेकिन शुरुआत से ही अव्यवस्था सामने आने लगी थी। ठहरने की सही व्यवस्था न होने और ट्रांसपोर्ट में लापरवाही ने युवाओं के मन में सरकार और प्रशासन के प्रति असंतोष बढ़ा दिया है।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
CM मोहन यादव बोले- कर्तव्य पथ का मार्ग प्रशस्त करती है गीता, प्रदेश में मनेगा अंतरराष्‍ट्रीय महोत्‍सव