शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Cabinet approves National Mission on Edible Oils to boost palm oil production
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अगस्त 2021 (16:31 IST)

पॉम ऑइल मिशन को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी, किसानों का होगा फायदा

पॉम ऑइल मिशन को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी, किसानों का होगा फायदा - Cabinet approves National Mission on Edible Oils to boost palm oil production
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य तेलों के लिए आयात पर निर्भरता को कम करने को 11,040 करोड़ रुपए के राष्ट्रीय खाद्य तेल-तेल पाम मिशन को मंजूरी दी।

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्रीय मिशन के तहत तेल पॉम उत्पादक कृषकों को मूल्य आश्वासन देगी। 
उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद्य तेल- तेल पॉम के राष्ट्रीय मिशन के तहत पॉम तेल की खेती करने वालों के लिये जरूरी सामान के वास्ते सहायता को दुगुना कर 29 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर किया है। 
 
उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री तेल पॉम की खेती के लिए पौधारोपण के लिए जरूरी सामान की कमी को दूर करने के लिए सरकार राष्ट्रीय खाद्य तेल-तेल पॉम मिशन के तहत 15 हेक्टेयर के लिए 100 लाख रुपए तक सहायता उपलबध कराएगी।
ये भी पढ़ें
सोने-चांदी के भाव में गिरावट, जानिए कितने रहे दाम