गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. today gold-silver price
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अगस्त 2021 (16:37 IST)

सोने-चांदी के भाव में गिरावट, जानिए कितने रहे दाम

सोने-चांदी के भाव में गिरावट, जानिए कितने रहे दाम - today gold-silver price
नई दिल्ली। सर्राफा बाजारों सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट नजर आई। मंगलवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 135 रुपये सस्ता होकर 47,484 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी के भावों में भी गिरावट देखी गई। चांदी में 279 रुपए प्रतिकिलो की नरमी दिखी।  
 
वायदा बाजार में लिवाली से मजबूत हुए भाव : मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 14 रुपए की तेजी के साथ 47,294 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।
 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 14 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,294 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,217 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस हो गई।
ये भी पढ़ें
जानिए क्या है पाम ऑइल मिशन और इससे किसानों को कैसे होगा फायदा