गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. BSNL, Telecom, Government Company
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (22:35 IST)

बीएसएनएल की 'बल्ले-बल्ले', एक महीने में जुड़े 40 लाख नए उपभोक्ता

BSNL
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) ने मार्च 2018 में 40 लाख नए उपभोक्ता जोड़े हैं।


कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी (एमएनपी) के माध्यम से 12 लाख उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल की सेवाएं ली हैं। बीएसएनएल ने दूरसंचार उद्योग की तमाम चुनौतियों को अपनी स्कीम, प्लान, ऑफर, मूल्य वर्धित सेवा तथा नेटवर्क सुधार के जरिए निपटने में सफलता हासिल की है और इससे नए ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी है।

बीएसएनएल के निदेशक आर के मित्तल ने बीएसएनएल पर विश्वास जताने के लिए उपभोक्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आकर्षक और किफ़ायती ऑफरों के साथ बेहतरीन सेवा देने के लिए यह सरकारी कंपनी प्रतिबद्ध है। बढ़िया नेटवर्क कवरेज एवं ग्राहक संतुष्टि की पर अब अधिक ध्यान दिया जा रहा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
15 करोड़ रुपए के ड्रग्स के साथ पकड़ी गई विदेशी महिला