सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GSAT 6A ISRO Telecommunication Satellite
Written By
Last Modified: रविवार, 1 अप्रैल 2018 (17:28 IST)

जीसैट 6 ए से टूटा इसरो का संपर्क

जीसैट 6 ए से टूटा इसरो का संपर्क - GSAT 6A ISRO Telecommunication Satellite
बेंगलुरू। दूरसंचार उपग्रह जीसैट-6 ए का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से संपर्क टूट गया है। इसरो की ओर से जारी बयान में बताया गया कि उन्नत तकनीकी क्षमता वाले संचार पैनल्‍स और उपकरणों के साथ 29 मार्च को प्रक्षेपित दूरसंचार उपग्रह जीसैट-6 ए से संपर्क टूट गया है।

हालांकि उपग्रह से संपर्क जोड़ने तथा इसे भूस्थैतिक कक्ष में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। जीसैट-6 ए उपग्रह एक हाई पावर एस-बैंड संचार उपग्रह है, जो अपनी श्रेणी में दूसरा है।

भारत इससे पहले जीसैट-6 लांच कर चुका है। यह नया उपग्रह, अगस्‍त 2015 से धरती की कक्षा में चक्‍कर लगा रहे जीसैट-6 की मदद के लिए भेजा गया है। इस उपग्रह में लगा छ: मीटर का कॉम्‍पैक्‍ट एंटीना धरती पर कहीं से भी उपग्रह के जरिए कॉलिंग को आसान बना देगा।
ये भी पढ़ें
वैज्ञानिकों ने किया अदृश्य लिबास का आविष्कार