शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. BSNL Discount
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 मार्च 2018 (09:09 IST)

बीएसएनएल ने दोबारा लांच किया यह ऑफर, मिलेगा जबर्दस्त डिस्काउंट

बीएसएनएल ने दोबारा लांच किया यह ऑफर, मिलेगा जबर्दस्त डिस्काउंट - BSNL Discount
बीएसएनएल ने अपने लूट लो पोस्टपेड ऑफर को फिर से लांच किया है।  इस प्लान के तहत प्रीमियम पोस्टपेड प्लान्स पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस प्लान को कंपनी द्वारा पिछले नवंबर में पेश किया गया था। इस ऑफर का लाभ 6 मार्च 2018 से 31 मार्च 2018 तक ही उठाया जा सकता है।

बीएसएनएल के इस ऑफर के तहत पोस्टपेड प्लान्स पर कंपनी 60 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। इसी के साथ फ्री एक्टिवेशन चार्ज और फ्री नई सिम भी दी जा रही है। इस ऑफर का फायदा बीएसएनएल के सभी ग्राहक उठा पाएंगे। यानी की कंपनी के नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए यह ऑफर वैध है।

इस ऑफर के तहत जो ग्राहक नए कनेक्शन लेंगे, उन्हें सिम एक्टिवेशन शुल्क अदा नहीं करना पड़ेगा। इसी के साथ सिर्फ महंगे नहीं, बल्कि एंट्री-लेवल के पोस्टपेड प्लान्स पर भी यह डिस्काउंट मान्य है। इनमें 99 और 145 रुपए वाले प्लान भी शामिल हैं।

कंपनी के 1525 रुपए के प्रीमियम पोस्टपेड प्लान में भी 60 प्रतिशत का रेंटल डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कालिंग, एसएमएस और डाटा मिलता है। इस प्लान का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 12 महीने का एडवांस रेंटल वाले प्लान का चयन करना होगा। 6 महीने एडवांस रेंटल वाले प्लान्स में 45 प्रतिशत और 3 महीने एडवांस रेंटल वाले प्लान में ग्राहकों को 30 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।
ये भी पढ़ें
अभिनेत्री के मैनेजर से ठगी करने वाले गिरफ्तार