शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Nokia 6 Smartphone Discount
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 मार्च 2018 (12:16 IST)

Nokia के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Nokia के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट - Nokia 6  Smartphone Discount
भारत में Nokia 6 के 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत पर जबर्दस्त डिस्काउंट मिल रहा है। स्मार्टफोन के इस मॉडल को पिछले साल जून में 14,999 रुपए में लांच किया गया था। ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्‍स पर यह स्मार्ट फोन 1,500 रुपए कम यानी 13,499 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

इस डिस्काउंट का कारण हाल ही में MWC 2018 में एचएमडी ग्लोबल द्वारा पेश किए गए Nokia 6 (2018) को माना जा रहा है। नोकिया 6 के 3जीबी रैम वेरिएंट को सिल्वर और मैट ब्लैक कलर वर्जन में खरीदा जा सकता है। अमेजन इंडिया पर इस फोन के साथ 12,111 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि यह कटौती स्थाई है और थोड़े दिनों के लिए। फीचर्स की बात करें तो Nokia 6 में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले (1920 x 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है। इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर मौजूद है।

स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए Nokia 6 में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर और सेल्फई कैमरा 8-मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। 4G LTE सपोर्ट के साथ आने वाले इस डिवाइस को एंड्राइड ओरियो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है।