शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Nokia Nokia Smart Phone 4G Phone
Written By
Last Modified: रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (22:59 IST)

नोकिया ने लांच किया यह धमाकेदार 4 जी स्मार्ट फोन, जानें फीचर्स

Nokia
नोकिया ने रविवार को बार्सिलोना में 4G फीचर फोन Nokia 8110 को भी लॉन्च किया गया है। ये फोन स्लाइडर ओपनिंग वाला 4जी फीचर फोन है। साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट, मैप्स और सर्च फीचर भी दिए गए हैं। कंपनी ने इसकी कीमत करीब 5,000 रुपए रखी है नोकिया 8110 में यूजर्स फेसबुक और ट्विटर जैसे एप्स भी यूजर्स को मिलेंगे। साथ ही ग्राहकों को स्नेक गेम भी खेलने के लिए इस फीचर फोन में मिलेगा।

इस फीचर फोन में कंपनी के दावे के मुताबिक 9 दिन तक टॉक टाइम देने वाली बैटरी दी गई है। ग्राहकों को ये फीचर फोन बनाना येलो और ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा। इस फोन डिजाइन भी बनाना की तरह ही है।  नोकिया 8110 में 2.4-इंच QVGA कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।

साथ ही इसमें 512MB रैम के साथ 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। माइक्रो सिम स्लॉट सपोर्ट वाले इस फीचर फोन में डुअल कोर 1.1 GHz क्वॉलकॉम 205 चिपसेट दिया गया है। इस फीचर फोन के बैक में 2MP का कैमरा भी मौजूद है। इसकी बैटरी 1500 एमएएच की है और कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, BT 4.1, GPS/AGPS, माइक्रो USB 2.0, और 3.5mm AV जैक सपोर्ट दिया गया है।
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी के निधन से गमगीन हुआ बॉलीवुड, अंतिम संस्कार आज