शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. HMD Global, Smartphone Market
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (23:17 IST)

एचएमडी ग्लोबल को स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी होने की उम्मीद

एचएमडी ग्लोबल को स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी होने की उम्मीद - HMD Global, Smartphone Market
भोपाल। मशहूर नोकिया ब्रांड मोबाइल फोन का विनिर्माण करने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने कहा कि उसे उम्मीद है कि अगले कुछ सालों में वह भारतीय स्मार्टफोन बाजार की अग्रणी कंपनी होगी।
 
एचएमडी ग्लोबल कंपनी के जनरल मैनेजर (नार्थ एंड इस्ट) अमित गोयल ने गुरुवार को यहां मीडिया को बताया, मोबाइल फोन बाजार में अभी भी काफी संभावनाएं हैं और लोग अब भी नोकिया ब्रांड पर भरोसा करते हैं। अगले कुछ सालों में हम स्मार्टफोन और फीचर फोन बाजार की अग्रणी कंपनी बनने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नोकिया ब्रांड का लाइसेंस हासिल होने के बाद पिछले 11 माह में एचएमडी कंपनी ने स्मार्टफोन के 11 मॉडल बाजार में बिक्री के लिए पेश किए हैं।
 
 
उन्होंने कहा, कंपनी का नेटवर्क बढ़ाते हुए हमने देश में 350 सेवा केन्द्र स्थापित किए हैं। स्मार्टफोन बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए देश में हमने 450 वितरक और 80,000 खुदरा बिक्री केन्द्र स्थापित किए हैं।
 
इससे पहले मीडिया से चर्चा करते हुए गोयल ने नोकिया का 6,999 रुपए कीमत का नया स्मार्टफोन नोकिया-2 बिक्री के लिए मध्यप्रदेश बाजार में पेश किया। उन्होंने बताया कि इस फोन में दो दिन की बैटरी लाइफ तथा आठ मेगापिक्सल कैमरा की सुविधा है। (भाषा)