मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Nokia 3310
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 जनवरी 2018 (12:57 IST)

4जी वेरिएंट में लांच हुआ नोकिया 3310, जानिए फीचर्स

4जी वेरिएंट में लांच हुआ नोकिया 3310, जानिए फीचर्स - Nokia 3310
नोकिया ने अपने लोकप्रिय 3310 को फिर से लांच किया था। अब इसका 4जी वेरिएंट चीन में लांच किया है। नोकिया ब्रांड के लाइसेंस वाली फिनलैंड की कंपनी इससे पहले Nokia 3310 के 3जी और 2जी वेरिएंट लांच किए हैं।

फीचर्स की बात करें तो फोन का यह नया वेरिएंट यूनओएस पर चलता है और वाई-फाई और हॉटस्पॉट सपोर्ट करता है। एचएमडी ने चीन में हैंडसेट को उपलब्ध कराने के लिए चाइना मोबाइल के साथ साझेदारी की है। हालांकि भारत में यह कब उपलब्ध होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
 
फीचर्स की बात करें तो नए नोकिया 3310 4जी वेरिएंट में 2.4 इंच (320×240 पिक्सल) डिस्प्ले है। नया वेरिएंट 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 512 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज है और इसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। नोकिया का यह फ़ीचर फोन ब्लूटूथ 4.0 और एफएम रेडियो सपोर्ट करता है। नए नोकिया 3310 4जी में एलईडी फ्लैश के साथ एक 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है।
 
कंपनी का दावा है कि फोन से 12 घंटे तक का 4जी स्टैंडबाय सपोर्ट मिलेगा। नोकिया 3310 4जी वेरिएंट में 4जी वीओएलटीई के अलावा, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। फोन 4जी हॉटस्पॉट भी सपोर्ट करता है। हैंडसेट सिंगल माइक्रो सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है। 
ये भी पढ़ें
बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम रोकने लगी मादा हाथी