शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. cow elephant prevented forest officials to burry his dead calf
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 जनवरी 2018 (13:05 IST)

बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम रोकने लगी मादा हाथी

Postmortem
तिरुपुर। सुख और दु:ख के केवल लोगों को ही प्रभावित नहीं करते हैं वरन् इससे पशु-पक्ष‍ी भी अछूते नहीं रहते हैं। पिछले मंगलवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में अनामलाइ टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को एक विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा। 
 
चार दिन पहले मरे हाथी के बच्चे का पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार करने जा रहे कर्मचारियों को बदहवास मादा हाथी बार-बार रोकती रही। तमाम मुश्किलों के बाद कर्मचारी किसी तरह हाथी को वहां से हटाने में कामयाब हुए और हाथी के बच्चे का पोस्टमॉर्टम हुआ। 
 
प्रत्यक्षदर्शी भी इस दृश्य को देखकर भावुक हो गए। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, कोयंबटूर के मनुपत्ति के स्थानीय निवासियों को इलाके में बदबू फैलने के बाद हाथी के बच्चे की मौत का पता चला। उन्होंने हमें इसकी जानकारी दी। 
 
उन्होंने आगे बताया कि एक पशुचिकित्सक सहित चार कर्मचारियों को वहां भेजा गया लेकिन मादा हाथी उन्हें शव के करीब आने से रोकने लगी। कई घंटों तक अपने बच्चे के पास बैठी रही मादा हाथी की वजह से कर्मचारियों को अपना काम करने में काफी मुश्किलें आईं। 
 
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाथी के बच्चे के मृत पैदा होने की संभावना है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा। 
ये भी पढ़ें
कासगंज हिंसा : चंदन गुप्ता हत्याकांड का मुख्‍य आरोपी सलीम गिरफ्तार