• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Laser Emitter, Smartphone, USB Cable
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (20:47 IST)

नई लेजर प्रणाली से स्मार्टफोन के चार्ज होने की संभावना

नई लेजर प्रणाली से स्मार्टफोन के चार्ज होने की संभावना - Laser Emitter, Smartphone, USB Cable
वॉशिंगटन। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा लेजर एमिटर (उत्सर्जक) विकसित किया है जो जल्द से जल्द एक मानक यूएसबी केबल के रूप में एक कमरे में एक स्मार्टफोन को सुरक्षित ढंग से चार्ज कर सकता है। इन वैज्ञानिकों में भारतीय मूल के वैज्ञानिक भी शामिल हैं।


शोधकर्ताओं ने स्मार्टफोन के पीछे बिजली की एक पतली सेल लगाई, जो कि लेज़र से बिजली का उपयोग करके स्मार्टफोन को चार्ज करता है। अमेरिका में वाशिंगटन विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर श्याम गोलाकोटा ने कहा, हमने लेजर आधारित चार्जिंग प्रणाली का डिज़ाइन और परीक्षण किया है जिसमें त्वरित प्रतिक्रिया सुरक्षा तंत्र है, जो यह सुनिश्चित करता है कि लेजर के रास्ते में किसी एक व्यक्ति के आने से पहले लेज़र एमिटर चार्जिंग बीम (किरण) को खत्म कर देगा।

वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के आर्का मजुमदार ने कहा, 'सुरक्षा तंत्र के अलावा जो जल्दी से चार्जिंग बीम को समाप्त कर देता है, हमारे प्लेटफार्म में चार्जिंग बीम से उत्पन्न अतिरिक्त गर्मी को खत्म करने के लिए एक हीटसिंक (ताप को मंद करने वाला) शामिल होता है।' बीम फोन के पीछे लगाई गई बिजली की एक सेल के जरिए स्मार्टफोन को चार्ज करता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शौचालय युक्त स्पेससूट तैयार कर रहा है नासा