मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. BSNL, Manoj Sinha, Benefits of BSNL
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (18:12 IST)

बीएसएनएल को होगा 4000 करोड़ का लाभ

बीएसएनएल को होगा 4000 करोड़ का लाभ - BSNL, Manoj Sinha, Benefits of BSNL
नई दिल्ली। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की वित्तीय स्थिति सुधर रही है और वर्ष 2016-17 में उसका परिचालन लाभ चार हजार करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।
  
सिन्हा ने बातचीत में कहा कि बीएसएनएल के प्रदर्शन में पिछले तीन वर्षों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। दो वर्ष पूर्व उसने 600 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ अर्जित किया था और वर्ष 2015-16 में यह बढ़कर 3,800 करोड़ रुपए पर पहुंच गया और वर्ष 2016-17 में यह 4,000 करोड़ रुपए हो जाएगा। निजी क्षेत्र से मिल रही कड़ी टक्कर के बावजूद वह परिचालन लाभ अर्जित कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल अब आईसीयू से निकलकर जनरल वार्ड में आ गई है और जल्द ही फर्राटा भरने लगेगी। संचार मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है और उसकी बाजार हिस्सेदारी भी बढ़ी है। बीएसएनएल सिर्फ मुनाफे के लिए काम नहीं करती बल्कि सामाजिक दायित्व भी निभाती है। वह ऐसी जगहों पर भी सेवाएं देती हैं, जहां उसे लाभ नहीं होने वाला है। 
 
सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बीएसएनएल के 25 हजार एक्सचेंजों पर वाईफाई हॉट स्पॉट लगाया जाएगा ताकि संबंधित गांव में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिल सके। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शरद पवार की बेटी को मिला था मंत्री बनाने का प्रस्ताव