• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. BSNL GST
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (22:24 IST)

जीएसटी के लिए बीएसएनएल ने लांच किया वेब एप

जीएसटी के लिए बीएसएनएल ने लांच किया वेब एप - BSNL GST
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने ग्राहकों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़ी सेवाएं देने के लिए जीएसपी/ एएसपी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की वेब ऐप लांच किया।
 
बीएसएनएल ने मास्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमआईपीएल) की भागीदारी में राष्ट्रीय स्तर पर यह सेवा शुरू करने का ऐलान किया। इससे कारोबारियों के साथ ही सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यमों को जीएसटी अपनाने में मदद मिलेगी।  
 
इसमें जीएसटी अनुपालन के लिए सॉफ्टवेयर भी लॉन्च किया गया है एक कंप्यूटर , टेबलैट या स्मार्ट फोन पर जीएसटी रिटर्न तैयार करने, भुगतान हेतु जीएसटी चालान निकालने, जीएसटी रिटर्न भरने, बेमेल इन्वाइस वापस लौटाने आदि में सहायक सिद्ध होगा।
 
बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने इसके लिए वेब एप लांच करते हुये कहा कि इस सेवा के लिए तीन प्लान लांच किए गए हैं जिसमें बेसिक, प्लस और प्रो शामिल है। बेसिक प्लान में दो हजार तक वार्षिक इन्वाइस नि:शुल्क है। प्लस प्लान में दो हजार से छह हजार वार्षिक इन्वाइस जारी किया जा सकेगा और इसके लिए 1999 रुपए का शुल्क लेगा। इसी तरह से प्रो प्लान के तहत छ: से अधिक हर इन्वाइस के लिए एक रुपया शुल्क लगेगा।