शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Bitcoin, digital currency, price of Bitcoin
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (00:25 IST)

बिटकाइन का भाव 15000 डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर

बिटकाइन का भाव 15000 डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर - Bitcoin, digital currency, price of Bitcoin
लंदन। कूट लिखावट पर चलने वाली डिजिटल मुद्रा बिटकाइन इस समय सातवें आसमन पर है। ब्लूमबर्ग एजेंसी के अनुसार, इसका भाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम चार बजे 15,242.99 डॉलर पर चल रहा था, जो इसका नया रिकॉर्ड है।
 
इस अंधाधुध तेजी को देखते हुए यह चेतावनी दी जा रही है कि यह आभासी मुद्रा ‘एक सरपट भागती रेलगाड़ी जैसी बढ़ रही है जिसमें ब्रेक नहीं है।’ इस तेजी के कारण इस मुद्रा को मुख्य विनिमय बाजारों में निकट भविष्य में मान्यता देने की संभावना पर फिर आशंकाएं प्रकट होने लगी हैं।
 
इस मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले इससे आइसक्रीम से लेकर बीयर तक खरीदते हैं। डॉलर के मुकाबले इसकी विनिमय दर एक सप्ताह में 50 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुकी है। इसका चलन 2009 में शुरू हुआ। इसे किसी देश के बैंकिंग विनियामक ने अभी मान्यता नहीं दी है और न ही इसकी कोई कानूनी तौर पर मान्य विनिमय दर ही है। अभी इस साल जनवरी के मध्य में इसकी विनिमय दर 752 डॉलर के आसपास थी। (भाषा)