• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. BBC partners with Saregama Carvaan in India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (21:15 IST)

भारत में सारेगामा कारवां के साथ बीबीसी का करार

BBC
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस सारेगामा कारवां 2.0 के साथ करार करके भारत में ऑडियो श्रोताओं का विस्तार कर रहा है। इस साझेदारी के माध्यम से, बीबीसी भारत में दर्शकों की व्यापक रेंज तक पहुँचने वाले डिजिटल ऑडियो स्ट्रीम की एक विविध रेंज प्रदान करेगा।
 
बीबीसी डब्लूएस इंग्लिश 24/7 समाचार और करंट अफेयर्स के कार्यक्रम, खोजी श्रृंखला, विचारोत्तेजक वार्ता आदि रिअल टाइम पर सारेगामा कारवां 2.0 पर उपलब्ध होगा।
 
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर साइमन केंडल कहते हैं, 'मुझे खुशी है कि अब हमारा डिजिटल ऑडियो स्ट्रीम अभिनव डिजिटल प्लेटफॉर्म सारेगामा कारवाँ 2.0 पर उपलब्ध होगा।
 
सारेगामा के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा कहते हैं, 'कारवाँ 2.0 परिवार के प्रत्येक सदस्य को कुछ प्रासंगिक पेशकश करके कारवां की अपील को बढ़ा रहा है। हमें गर्व है कि हमारी संस्था बीबीसी के साथ कारवाँ 2.0 में अपनी पॉडकास्ट ला रही है।'
ये भी पढ़ें
बिगड़ी दिल्ली की हवा, जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक