1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. ATF price cut by 2.2 percent
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जुलाई 2022 (13:09 IST)

तेल दामों में गिरावट से ATF की कीमत में हुई 2.2 प्रतिशत की कटौती

नई दिल्ली। विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में शनिवार को 2.2 प्रतिशत की कटौती की गई, जो अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में गिरावट को दर्शाती है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार एटीएफ के दाम में 3,084.94 रुपए प्रति किलोलीटर या 2.2 प्रतिशत की कटौती करके इसे 1,38,147.93 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिया गया है।
 
एटीएफ की कीमत में इस साल केवल दूसरी बार कटौती गई है। पिछले महीने इसकी कीमत 1,41,232.87 रुपए प्रति किलोलीटर (141.23 रुपए प्रति लीटर) के चरम पर पहुंच गई थी। एटीएफ के दाम पिछले पखवाड़े अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को संशोधित किए जाते हैं। इससे पहले 1 जुलाई को कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना की संक्रमण क्षमता कम करने के लिए वैज्ञानिकों ने खोजा नया तंत्र