सोमवार, 2 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jabalpur-bound SpiceJet flight returns to Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 जुलाई 2022 (10:55 IST)

5000 फीट की ऊंचाई पर स्पाइस जेट के विमान से निकला धुआं, इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली। दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान की शनिवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 5000 फीट की ऊंचाई पर विमान से धुआं निकलने पर पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित है।
 
स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया है।
 
समाचार एजेंसी एएनआई के एक वीडियो में दिख रहा है कि केबिन में धुआं घुसते ही यात्री अखबारों और एयरलाइन बुकलेट से खुद की हवा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
KTR का भाजपा नेताओं पर तंज, हैदराबाद में ‘दम बिरयानी, ईरानी चाय’ का आनंद उठाना न भूलें