एयरसेल का नया रिचार्ज पैक 'एफआरसी 149'
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने नए ग्राहकों के लिए एक नया रिचार्ज पैक 'एफआरसी 149' की पेशकश की है, जिससे ग्राहक तीन महीने तक एयरसेल के नेटवर्क तक निशुल्क लोकल तथा एसडीटी कॉल कर सकेंगे।
कंपनी ने आज यहां बताया कि इसके लिए नए उपभोक्ताओं को पहला रिचार्ज 149 रुपए से कराना होगा, लेकिन दूसरे महीने से इसके तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम 50 रुपए से रिचार्ज कराना अनिवार्य होगा।
पहले रिचार्ज के बाद उपभोक्ता 90 दिन तक एयरसेल से एयरसेल पर (लोकल तथा एसडीटी) नि:शुल्क कॉल कर सकेंगे। साथ ही वे अपने एयरसेल नंबर से अन्य कंपनियों के नंबर पर (लोकल तथा एसटीडी) तीन महीने में कुल 15,000 सेकंड तक नि:शुल्क टॉकटाइम पाएंगे। टॉक टाइम के अलावा उपभोक्ताओं को एक महीने तक अनलिमिटेड 2जी इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। (वार्ता)