• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. 98 percent of 2000 rupee notes have returned to the banking system
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (20:35 IST)

2000 के कितने नोट वापस आए, RBI ने बताया आंकड़ा

19 मई, 2023 तक चलन में रहे 2000 रुपये के नोटों में से कुल 98.15 प्रतिशत वापस आ चुके हैं। रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्

2000 notes
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को कहा कि चलन से हटाए जा चुके 2000 रुपए के 98.15 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं और अब केवल 6,577 करोड़ रुपए के ऐसे नोट ही लोगों के पास मौजूद हैं। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने बयान में कहा कि नोट वापस लेने की घोषणा के दिन कारोबार बंद होने के समय कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 2000 रुपए के नोट मौजूद थे। यह आंकड़ा 31 जनवरी, 2025 को कारोबार बंद होने के समय घटकर 6,577 करोड़ रुपए रह गया है।
आरबीआई ने कहा कि इस तरह 19 मई, 2023 तक चलन में रहे 2000 रुपये के नोटों में से कुल 98.15 प्रतिशत वापस आ चुके हैं। रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध कराई थी। यह सुविधा अब भी रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।
 
आरबीआई के निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर 2023 से व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा लोग देश के किसी भी डाकघर के जरिए 2000 रुपए के नोट अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए आरबीआई के किसी भी जारीकर्ता कार्यालय में भेज सकते हैं।
 
चलन से वापस लिए जाने के बावजूद 2000 रुपए के नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं। इन नोटों को नवंबर, 2016 में तत्कालीन प्रचलित 1000 रुपए और 500 रुपए के नोटों को चलन से हटाए जाने के बाद लाया गया था।