Last Modified: भुवनेश्वर ,
शनिवार, 25 अगस्त 2007 (19:04 IST)
तीस हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मंजूर
उड़ीसा सरकार ने राज्य में इस्पात, सीमेंट और बिजली के क्षेत्रों में 16 परियोजनाओं के लिए 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है।
मुख्य सचिव अजित कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में गुरुवार को उच्च स्तरीय एकल खिड़की समिति की बैठक में इन प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इन प्रस्तावों के तहत भूषण एनर्जी अंगुल में 8483 करोड़ रुपए के निवेश से 2000 मेगावाट क्षमता का ताप बिजली संयंत्र स्थापित करेगी।
विशा पावर का कटक जिले के ब्राह्मण बस्ता में 3698 करोड़ रुपए के निवेश से ताप बिजली संयंत्र लगाने का प्रस्ताव है। मोनेट एनर्जी सुंदरगढ़ में 1000 मेगावाट का ताप संयंत्र स्थापित करेगी।
कोरापुट जिले के पोट्टांगी में एल्युमिनियम के क्षेत्र में 4232 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है। इसके तहत आशापुरा माइन्स केमिकल्स पाँच लाख टन का एल्युमिनियम शोधक कारखाना और डेढ़ लाख टन का स्मेल्टर संयंत्र के अलावा 300 मेगावाट का बिजली घर लगाएगी। समिति ने तीन नए इस्पात संयंत्रों की स्थापना के प्रस्तावों को मंजूरी दी।
एसीसी सीमेंट कंपनी के क्षमता विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। गोवा कार्बन लि.225 करोड़ रुपए के निवेश से सीपीसी कोक संयंत्र स्थापित करेगी। बालासोर जिले के बामपाडा में आईआरसी ट्यूब के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली है।