गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. A man was shot in Palghar after being mistaken for a wild animal
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (11:56 IST)

पालघर में जंगली जानवर समझकर व्यक्ति को गोली मारी, 9 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिकार के दौरान एक व्यक्ति को उसके समूह के कुछ सदस्यों ने कथित तौर पर जंगली सूअर समझकर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पालघर में जंगली जानवर समझकर व्यक्ति को गोली मारी, 9 गिरफ्तार - A man was shot in Palghar after being mistaken for a wild animal
Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिकार के दौरान एक व्यक्ति को उसके समूह के कुछ सदस्यों ने कथित तौर पर जंगली सूअर समझकर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 29 जनवरी को हुई इस घटना के सिलसिले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
अधिकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का एक समूह जंगली सूअर के शिकार के लिए पालघर के मनोर क्षेत्र के बोरशेती वन क्षेत्र में गया था।ALSO READ: मप्र में भाजपा विधायक मालवीय के भाई ने अपने बेटे को गोली मारी, पैसों के लेन-देन का था विवाद
 
पालघर के पुलिस उपाधीक्षक अभिजीत धारशिवकर ने बताया कि शिकार के दौरान कुछ ग्रामीण समूह से अलग हो गए। एक शिकारी ने उन्हें जंगली सूअर समझ लिया और उन पर गोली चला दी। गोली लगने से 2 ग्रामीण घायल हो गए। इनमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई।
 
धारशिवकर के अनुसार मृतक की पहचान बोरशेती निवासी रमेश वर्था (60) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कि जंगली सूअर समझ वर्था की हत्या से घबराए समूह ने पुलिस को घटना की सूचना देने के बजाय शव को झाड़ियों में छिपा दिया और वहां से भाग गया।ALSO READ: Sweden : कुरान जलाने वाले इराकी शख्स की मौत, स्टॉकहोम में गोली मारकर की गई हत्या
 
धारशिवकर के मुताबिक वर्था की पत्नी ने सोमवार को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ग्रामीणों का एक समूह 28 जनवरी को मनोर के बोरशेती वन क्षेत्र में शिकार करने गया था।
 
धारशिवकर के अनुसार वर्था अगले दिन समूह में शामिल हुआ और उस स्थान की ओर जा रहा था, जहां भोजन तैयार किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि सूखे पत्तों पर वर्था के कदमों की आहट सुन समूह के एक सदस्य सागर नरेश हदल (28) ने उसे कथित तौर पर जंगली जानवर समझ लिया और उस पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई।ALSO READ: हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश जारी
 
धारशिवकर के मुताबिक हदल सहित अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेने और उनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर गई, जहां उन्हें बुधवार को वर्था का क्षत-विक्षत शव मिला। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया और हदल सहित 9 लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित अन्य अपराधों में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
LIVE: अमेरिका से निर्वासित भारतीयों की वापसी पर जबरदस्त हंगामा, 2 बजे राज्यसभा में जवाब देंगे विदेश मंत्री