Maharashtra News: कार्यकर्ता अंजलि दमानिया (Anjali Damania) ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र की पिछली महायुति सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) के मंत्री रहते कृषि विभाग में 88 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था। मौजूदा सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे ने दमानिया के आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया। मुंडे पिछली सरकार में कृषि मंत्री थे।
बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली मामले में अपने सहयोगी वाल्मीक कराड की गिरफ्तारी को लेकर धनंजय मुंडे पहले से ही आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए दमानिया ने कथित घोटाले से संबंधित दस्तावेज पेश किए।
दमानिया ने दावा किया कि ये दस्तावेज इस बात का सबूत हैं कि कैसे मंत्री ने किसानों का पैसा हड़पकर कानूनों का उल्लंघन किया। डीबीटी से संबंधित सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, योजना-संबंधी सभी धनराशियां अपना सामान खुद बनाने वाली महाबीज, केवीके और एमएआईडीसी जैसी कुछ सरकारी संस्थाओं को छोड़कर, सीधे किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जानी थी। हालांकि, इस नियम की अनदेखी की गई। उन्होंने 12 सितंबर 2018 के एक जीआर का हवाला दिया, जिसमें डीबीटी के तहत आने वाले 62 घटकों को सूचीबद्ध किया गया था।
दमानिया ने कहा कि हालांकि, मुख्यमंत्री के पास डीबीटी सूची में नए घटकों को जोड़ने का अधिकार है, लेकिन मौजूदा घटकों को मुख्य सचिव, वित्त सचिव और योजना सचिव की समिति की मंजूरी के बिना हटाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले, राज्य सरकार ने 12 मार्च 2024 को एक नया जीआर जारी किया, जिसमें कृषि सामग्री की खरीद के लिए कृषि आयुक्त को नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया।
ALSO READ: गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर महाराष्ट्र में स्थापित होगी इनोवेशन सिटी
योजना का कार्यान्वयन गलत था : कार्यकर्ता ने दावा किया कि तत्कालीन कृषि आयुक्त प्रवीण गेदाम ने 15 मार्च 2024 को चिंता जताई और कहा कि योजना का कार्यान्वयन गलत था। दमानिया के मुताबिक गेदाम ने बताया कि चूंकि खरीदी जा रही वस्तुएं महाबीज या एमएआईडीसी द्वारा उत्पादित नहीं की गई थीं, इसलिए इन वस्तुओं को खरीदने के बजाय किसानों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि वितरित की जानी चाहिए थी। गेदाम की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दमानिया ने दावा किया कि 15 मार्च को मुंडे ने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार से कथित तौर पर निविदाएं जारी करने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने दावा किया कि राकांपा प्रमुख पवार ने अनुरोध को मंजूरी दे दी। दमानिया ने आरोप लगाया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकार नहीं होने के बावजूद डीबीटी सूची से कुछ घटकों को हटाने की स्वीकृति प्रदान की। कार्यकर्ता ने कहा कि मुंडे के अधीन कृषि विभाग 5 वस्तुओं- नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, बैटरी स्प्रेयर, मेटलडिहाइड कीटनाशक और कपास बैग की खरीद में बड़ी वित्तीय अनियमितताओं का दोषी था।
नैनो यूरिया और नैनो डीएपी बढ़ी हुई दरों पर खरीदे गए : दमानिया ने दावा किया कि इफको द्वारा उत्पादित नैनो यूरिया और नैनो डीएपी कथित तौर पर बढ़ी हुई दरों पर खरीदे गए। नैनो यूरिया की 500 मिलीलीटर की बोतल बाजार में 92 रुपए में उपलब्ध थी, जबकि कृषि विभाग ने कथित तौर पर इसे 220 रुपए प्रति बोतल के हिसाब से खरीद के लिए निविदा जारी की। कुल 19,68,408 बोतलें खरीदी गईं। इसी तरह, बाजार में 269 रुपए प्रति बोतल कीमत पर उपलब्ध नैनो डीएपी की प्रत्एक बोतल 590 रुपए में खरीदी गई।
ALSO READ: SC ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई फटकार, जानिए क्या है मामला...
उन्होंने आरोप लगाया कि बाजार में 2,496 रुपए में उपलब्ध बैटरी स्प्रेयर 3,425 रुपए में खरीदा गया। दमानिया ने पहले मुंडे के खिलाफ वाल्मीक कराड के साथ उनके कथित वित्तीय संबंधों को लेकर आरोप लगाए थे। पिछले महीने कराड की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र में विपक्षी दल मंत्री पद से मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
धनंजय मुंडे ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न मामलों में उनके (दमानिया) द्वारा लगाए गए किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई है। हो सकता है कि वह राजनीति में वापसी पर विचार कर रही हों और इसीलिए इस तरह के आरोप लगा रही हों।
इस बीच शिवसेना नेता और सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसत ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस “निश्चित रूप से दमानिया द्वारा प्रदान किए गए सबूतों पर गौर करके कार्रवाई करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, लेकिन मुंडे का इस्तीफा मांगना उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निर्भर करता है, जो राकांपा के प्रमुख हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta