• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013 (17:27 IST)

जीएसएम ग्राहकों की संख्या 65.75 करोड़

जीएसएम मोबाइल
FILE
नई दिल्ली। देश में जीएसएम मोबाइल ग्राहकों की संख्या इस साल जनवरी में मामूली रूप से बढ़कर 65.75 करोड़ हो गई। इस दौरान शुद्ध रूप से 4 लाख नए ग्राहक बने।

जीएसएम कंपनियों के संगठन सीओएआई के आंकड़ों के अनुसार जीएसएम मोबाइल ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2012 में 65.71 करोड़ थी। इससे पहले नवंबर व दिसंबर में जीएसएम मोबाइल ग्राहकों की संख्या घटी थी।

आलोच्य महीने में आइडिया सेल्यूलर को 24.5 लाख, भारती एयरटेल को 22.86 लाख तथा वोडाफोन को 14.77 लाख नए ग्राहक मिले। वहीं इसी दौरान वीडियोकॉन के ग्राहकों की संख्या लगभग 13 लाख, एयर सेल की 17.75 लाख तथा यूनीनोर की 14 लाख घटी।

इस संख्या में बीएसएनएल के अक्टूबर, लूप के सितंबर तथा एमटीएनएल के दिसंबर के ग्राहक संख्या आंकड़े हैं। (भाषा)